टोल से गुजरती कारें
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर इटावा के सपा सांसद के गनरों ने गजब की दबंगई दिखाई। सांसद के नाम का हवाला देते हुए 29 कारें और एक बस बिना टोल के यहां से निकलवा दीं। विरोध करने पर टोलकर्मियों से अभद्रता की गई। मामले में टोल प्लाजा के एकाउंट प्रबंधक ने थाने में तहरीर दी है।