मऊ जिले की दोहरीघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सड़ासो मोड़ के पास से छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं।
{“_id”:”66f94a213e04f2c1c806fa0d”,”slug”:”police-arrested-six-thieves-with-stolen-bike-in-mau-2024-09-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: UP के इन शहरों में करते थे चोरी, पुलिस ने बचने के लिए अपनाया ये तरीका; 6 गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर, दोहरीघाट सहित अन्य जगहों से बाइक चोरी करने वाले छह शातिर चोरों को दोहरीघाट पुलिस ने सड़ासो मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 10 बाइक बरामद की, इसमें छह बाइक के वाहन स्वामियों की पहचान हो गई। चोरों को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह एक बाइक को बेचने की नीयत से ग्राहक खोजने निकले थे, चोरों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए बाइक के हर कलपुर्जे को खोलकर एक बोरी में भरकर उसे झाड़ियों के पीछे छिपाया था।
यह है मामला
सीओ घोसी दिनेशदत्त मिश्रा ने बताया कि दोहरीघाट पुलिस को मुखबिर से बाइक चोरों के एक गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसओ दोहरीघाट प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा सड़ासो मोड़ के पास घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान छह बाइक पर सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया।
इस पर हड़बड़ा कर सभी बाइक सवार वाहन मोड़कर भागने के लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। सभी बाइक के कागजात मांगे गए तो वे दिखा नहीं पाए। जांच में सभी बाइक चोरी की निकली।
1 of 5 Sambhal Violence - फोटो : अमर उजाला संभल शहर के तीन स्थानों पर बवाल करने के आरोपियों...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio