पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम बिल्डिंग में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। इस दौरान अफरा- तफरी का माहौल रहा। टीम द्वारा लोगों से पूछताछ की जा रहा है।
{“_id”:”66fbda21fcbfa9d7c5002924″,”slug”:”cbi-raids-drm-building-of-northeast-railway-in-varanasi-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CBI Raid: पूर्वोत्तर रेलवे के DRM बिल्डिंग में सीबीआई का छापा, इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी से पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीबीआई
– फोटो : पीटीआई
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में लखनऊ सीबीआई की टीम ने छापा मारा। मंगलवार की दोपहर धमकी सीबीआई की टीम इंजीनियरिंग विभाग के एक बड़े अधिकारी कोहिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक ठेकेदार की शिकायत पर पहुंची सीबीआई को अधिकारी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।
ट्रैक के कार्य में बिल पास करने के एवज में लंबे समय से कमीशन की मांग का आरोप है। फिलहाल सीबीआई ने अधिकारी के लैपटॉप, रजिस्टर और मोबाइल को कब्जे में लिया है। कई फाइलों और रिकॉर्ड को खंगाले गए हैं।
सीबीआई की धमक की सूचना से पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मंडल में तैनात इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी के करीबियों ने अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए। डीआरएम बिल्डिंग में छापा से कई ठेकेदार और अधिकारी दोपहर बाद ही खिंसक लिए। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
{"_id":"672a91e87f4471962b02d625","slug":"khalistani-separatists-can-do-whatever-they-want-in-canada-former-toronto-police-officer-expressed-concern-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: 'कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी जो चाहें कर सकते हैं', पूर्व पुलिस अधिकारी के ट्रूडो सरकार पर आरोप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} पूर्व टोरंटो...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio