इस्राइल-हमास युद्ध
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
मध्य बेरूत पर इस्राइली हवाई हमले में एक इमारत समेत पूरे लेबनान में कई लक्ष्यों पर हमले कर दर्जनों को मार डाला। सोमवार तड़के गाजा पर हुए हवाई हमलों में एक परिवार के 4 लोग मारे गए। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक इस्राइली हमलों में 105 लोग मारे गए। वहीं, गाजा पर हमलों में 28 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेरूत से 45 किमी दूर सिडोन के पास दो हमलों में 32 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तरी प्रांत बालबेक हर्मेल में इस्राइली हमलों में 21 लोगों की जान गई व 47 घायल हुए हैं।
लेबनानी मीडिया ने बेरूत पर हमलों के अलावा, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी बेका और दक्षिण में दर्जनों हमलों की सूचना दी। इस्राइल का कहना है कि वह आतंकियों को निशाना बना रहा है, लेकिन हमलों में आवासीय इमारतें भी ढहाई जा रही हैं। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है। सोमवार को इस्राइल ने गाजा के दीर अल-बलाह में एक घर को नष्ट किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, गत वर्ष 7 अक्तूबर से शुरू युद्ध के बाद से गाजा में अब तक 41,595 फलस्तीनी मारे गए हैं।
नेतन्याहू ने चेताया, कोई भी जगह पहुंच से दूर नहीं
इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेताया कि पश्चिम एशिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जो इस्राइल की पहुंच से दूर हो। उन्होंने यह बात ईरान समर्थित लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को मार गिराने के दो दिन बाद कही। नेतन्याहू बोले, हम देश की रक्षा के लिए किसी भी हद में जा सकते हैं। रक्षा मंत्री योव गैलांट ने कहा, इस्राइल अपने नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है।
इस्राइली हमले में परिवार समेत मारा गया हमास कमांडर शरीफ
बेरूत। इस्राइल ने सोमवार को लेबनान में हवाई हमले कर फलस्तीनी आतंकी गुट हमास के शीर्ष कमांडर फतेह शरीफ अबू अल-अमीन को मार गिराया। फतेह के साथ उसकी पत्नी, बेटे और बेटी की मौत हो गई। फतेह विदेश में हमास का काम संभालता था। इसकी पुष्टि करते हुए हमास ने कहा, ये सभी, दक्षिणी शहर टायर में अल-बुस शरणार्थी शिविर पर हमले में मारे गए। अन्य फलस्तीनी संगठन पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हमले में तीन नेता मारे गए। इस्राइल ने बेरूत के अंदर हवाई हमला किया। वहीं, हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद संगठन के उपप्रमुख नईम कासेम ने कहा कि समूह इस्राइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। एजेंसी
ईरान बोला-हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन जंग हो तो किसी तरह डरते भी नहीं हैं
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने लेबनान में हिजबुल्ला के प्रमुख और एक ईरानी गार्ड के डिप्टी कमांडर की हत्या पर कहा, हम इस्राइल के किसी भी आपराधिक कृत्य को अनुत्तरित नहीं छोड़ेंगे। लेबनान में हिजबुल्ला मिलिशिया और यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ इस्राइल के तेज हमलों ने यह आशंका पैदा कर दी है कि पश्चिम एशिया की लड़ाई काबू से बाहर हो सकती है। इसमें ईरान के खिलाफ अमेरिका और इस्राइल एकजुट हो सकते हैं। कनानी ने कहा, हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन इससे डरते भी नहीं हैं। प्रवक्ता ने कहा, ईरान लेबनानी अधिकारियों के साथ मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है।