देशभर में नवरात्रि पर्व की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है और माहौल भक्तिभय हो चुका है. चारों ओर माता रानी के जयकारे लग रहे हैं. इस दौरान घर-घर देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जा रही है.
मां दुर्गा को शक्ति स्वरूपा कहा जाता है. नवरात्रि के दौरान माता रानी की उपासना करने का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस समय मां पृथ्वीलोक पर रहती हैं. मां दुर्गा की उपासना करने से भक्तों के कष्ट, दुख, क्लेश दूर हो जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में भी मां भगवती की उपासना के बारे में विस्तार से बताया गया है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जोकि मां दुर्गा को बहुत प्रिय है. इसलिए इन राशि के लोगों पर हमेशा ही माता रानी की कृपा बनी रहती है. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-
वृषभ राशि (Taurus): ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि की आराध्य मां दुर्गा है. इसलिए वृषभ राशि पर भी मां भगवती की विशेष कृपा रहती है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान वृषभ राशि वालों को विधि-विधान से पूजा-उपासना करनी चाहिए.
सिंह राशि (Leo): मां सिंह की सवारी करती है. इसलिए उन्हें सिंहवाहिनी भी कहा जाता है, जोकि देवी दुर्गा का ही एक नाम है. इस राशि के जातकों पर भी मां दुर्गा का सदैव आशीर्वाद बना रहता है. मां की कृपा से ऐसे लोगों को करियर-कारोबर में खूब तरक्की मिलती है. नवरात्रि के दौरान आप आदिशक्ति के नौ रूपों की अराधना करें.
तुला राशि (Libra): अनीष व्यास बताते हैं कि तुला राशि वालों के आराध्य शुक्र ग्रह और देवी दुर्गा हैं. इसलिए अगर आप मां दुर्गा की श्रद्धापूर्वक उपासना करेंगे तो आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा. नवरात्रि के दौरान आप मां दुर्गा की पूजा करें और स्त्रोत-मंत्र का जाप करें.
Published at : 04 Oct 2024 09:07 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज