लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा- 2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न ट्रेनों में ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया।
जिसमें मण्डल पर संचलन के दौरान सभी ट्रेनों/ओ.बी.एच.एस. ट्रेनों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। गाड़ी संख्या 12583/84, 15012/11, 05489, 05086, 12534/33, 15007/08, 15070, 22537/38, 15081/82, 12555, 15009, 15054 तथा 12571 के वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोचों की सफाई , शौचालयों में डस्टबिन की उपलब्धता, बेड रोल की गुणवत्ता आदि की रेलवे अधिकारियों व सुपरावाइजरों द्वारा सघन जॉच की गई। जॉंच के दौरान पेन्ट्रीकारों एवं वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेनों की साफ-सफाई का ध्यान रखा गया। इस दौरान चलती ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर ओबीएचएस स्टाफ द्वारा सफाई संबंधी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।
इस दौरान विशेष रूप से कोचों में सफाई, कूड़ा-कचरा न फैलाने से संबंधित यात्रियों के लिए क्या करें/क्या न करें संबंधी पोस्टर लगाना सुनिश्चित किया गया। रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत कल दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को ’’स्वच्छ पटरी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।