लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की कक्षा-10 की मेधावी छात्रा अदित्रि श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एल्बर्ट बैरो क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। त्रिवेन्द्रम, केरल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अदित्रि को इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआईएससीई के चीफ सेक्रेटरी श्री जोसेफ इमैनुएल ने सीएमएस छात्रा अदित्रि को गोल्ड मेडल, शील्ड, स्मृति चिन्ह एवं पाँच हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी सीएमएस के कम्युनिकेशन विभाग के हेड श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस की इस होनहार छात्रा ने न सिर्फ अपनी रचनात्मक सोच व लेखन क्षमता की छाप छोड़ी अपितु अंग्रेजी भाषा में अपने ज्ञान का परचम लहराया है।
श्री खन्ना ने बताया कि सीएमएस अपनी छात्रों को इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु सदैव प्रेरित करता है, जिससे न सिर्फ उनका ज्ञानवर्धन हो अपितु आत्मबल भी बढ़े। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप सीएमएस छात्र विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।