रेलवे फाटक के पास कार में एक व्यक्ति पायनियर कंपनी का सरसों का बीज बेच रहा है। जिला कृषि अधिकारी रामकिशन सिंह को सूचना मिली। वह मौके पर आए तो एक व्यक्ति को स्विफ्ट कार में सरसों का बीज बेचते हुए पकड़ा।
{“_id”:”6705679e0bc84206950d3c85″,”slug”:”caught-with-car-while-selling-fake-mustard-seeds-2024-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: सरसों का नकली बीज बेचते हुए कार सहित पकड़ा, 101 पैकेट बीज पकड़ा गया, पूरा माल सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरसों के नकली बीज के साथ पकड़ा गया चंद्रमोहन अग्रवाल
– फोटो : संवाद
सिकंदराराऊ कोतवाली से आगे रेलवे फाटक के निकट 7 अक्टूबर की दोपहर को पायनियर कंपनी के कर्मचारी ने जिला कृषि अधिकारी के साथ एक व्यक्ति को सरसों का नकली बीज बेचते हुए पकड़ लिया। कार में 101 पैकेट सरसों के बीज के पकड़े गए। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कंपनी के कर्मचारी प्रेमचंद शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निवासी दिल्ली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास कार में एक व्यक्ति पायनियर कंपनी का सरसों का बीज बेच रहा है। उन्होंने तत्काल जिला कृषि अधिकारी रामकिशन सिंह को सूचना दी। वह मौके पर आए तो उनके साथ एक व्यक्ति को स्विफ्ट कार में सरसों का बीज बेचते हुए पकड़ा।
कंपनी के कर्मचारियों ने जांच में पाया कि यह बीज नकली था। बीज बेचने वाले ने अपना चंद्रमोहन अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल निवासी टुकसान हाथरस बताया गया। उसके पूरे माल को सीज कर दिया गया और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
{"_id":"6748eecddaa9af76100c7f9e","slug":"another-blast-in-prashant-vihar-is-an-open-challenge-to-delhi-police-2024-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Prashant Vihar Blast: एक और धमाके से दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती, विस्फोट के लिए इस जगह को क्यों...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio