UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड के लिए आवेदन करने का इच्छुक उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। इसके पंजीकरण की विंडो आज बंद हो जाएगी।
{“_id”:”67062064e394573ef70f15f9″,”slug”:”registration-window-for-admission-in-up-deled-2024-will-close-today-apply-immediately-2024-10-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP DElEd 2024: आज बंद हो जाएगी डीएलएड में प्रवेश की पंजीकरण विंडो, इच्छुक उम्मीदवार तुरंत करें आवेदन”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala Graphics
UP DElEd 2024: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन ( डीएलएड ) के परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यूपी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 9 अक्तूबर को समाप्त हो जाएगी। यूपी डीएलएड में प्रवेश पाने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं ।
अभ्यर्थियों को 10 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
{"_id":"674768494b60ce72300a42c8","slug":"lathi-charge-case-in-ghaziabad-court-room-supporters-and-opponents-of-the-strike-will-face-each-other-today-2024-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोर्ट रूम में लाठीचार्ज का मामला: हड़ताल के पक्षधर और विरोधी आज होंगे आमने-सामने, धरना स्थल पर बुलाई आम सभा","category":{"title":"City...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio