मां महागौरी को पापनाशिनी माना जाता है. महागौरी की उपासना श्रेष्ठ फलदायिनी है. इनकी उपासना से सारे ताप और कलुषता समाप्त हो जाते हैं. यहां तक की जन्म जन्मांतर से संचित पाप समाप्त होते हैं.
शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर 11 अक्टूबर 2024 के दिन मां महागौरी को नारियल का भोग लगाएं. ये मां का प्रिय भोग है. इससे वह जल्द प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि के आठवें दिन (महासप्तमी) गुलाबी है. मां महागौरी की पूजा में इस रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
महाष्टमी पर 9 कन्या की पूजा करें और उन्हें वस्त्र, श्रृंगार सामग्री भेंट करें. मान्यता है इससे 9 दिन की पूजा सफल हो जाती है.
दुर्गाष्टमी पर माता को लाल चुनरी में सिक्का और बताशे रखकर जरूर चढ़ाएं. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. देवी समस्त संकट हर लेती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी ने कठोर तप से गौर वर्ण प्राप्त किया था. महागौरी करुणामयी, स्नेहमयी, शांत तथा मृदुल स्वभाव वाली हैं.
Published at : 09 Oct 2024 05:54 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज