कुंभ मेला (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
डीजीपी मुख्यालय ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए सभी कमिश्नरेट व रेंज से पुलिस बल मुहैया कराने को कहा है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक महाकुंभ में करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में तैनात किया जाना है। उन्होंने पहले चरण के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक पुलिसकर्मियों के नाम भेजने का निर्देश दिया है। ये पुलिसकर्मी प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज कमिश्नरेट और प्रयागराज जीआरपी को मुहैया कराए जाएंगे।
बता दें कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था और रेलवे की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी है। एडीजी कानून-व्यवस्था द्वारा प्रयागराज भेजने के लिए पुलिस बल का आवंटन किया जाना है। प्रत्येक चरण में 19,957 निरीक्षक से लेकर आरक्षी तक को चयनित किया जाना है। इसके लिए कमिश्नरेट और रेंज से भी पुलिस बल मुहैया कराने को कहा गया है। पहले चरण में कुल संख्या का 10 फीसदी, दूसरे चरण में 40 और तीसरे चरण में 50 फीसदी पुलिसकर्मी कमिश्नरेट और जिलों से भेजे जाने हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा। वहीं, लिपिक संवर्ग के कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा। बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने हाल ही में 15 पीपीएस अधिकारियों को प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र से संबद्ध किया है, जिन्हें 15 अक्तूबर तक पहुंचना है।
1405 यातायात कर्मी भी होंगे तैनात
महाकुंभ में 1,405 यातायात कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इनमें 29 यातायात निरीक्षक, 176 यातायात उपनिरीक्षक, 120 मुख्य आरक्षी यातायात और 1080 आरक्षी यातायात शामिल हैं। यातायात निदेशालय ने लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा और आगरा कमिश्नेट के साथ सभी जिलों से यातायात कर्मी उपलब्ध कराने को कहा है। हालांकि इससे अयोध्या, गोरखपुर, कौशांबी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट व मथुरा को छूट दी गई है।