अधिकारियों के साथ बैठक करते धनेश अदलखा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बड़खल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित प्रत्याशी धनेश अदलखा ने विधायक की शपथ लेने से पहले ही वीरवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एनआईटी स्थित गोल्फ क्लब में अदलखा ने नगर निगम, एफएमडीए व डिपो होल्डरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सीवरेज की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को 72 घंटे के अंदर निलंबित कराने की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने डिपो धारकों को भी जमकर लताड़ लगाई और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।
बैठक में धनेश अदलखा ने कहा, तुम लोगों ने क्या …गिरी की हुई है। 5 साल तक मुझसे झूठ मत बोलना। मैं विधायक रहूं या न रहूं, किसी को नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं यहां हूं, सब पर नजर रखूंगा।
बैठक के बाद धनेश अदलखा मुजेसर डिस्पोजल के निरीक्षण के लिए पहुंचे और सीवरेज समस्या को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता हुआ पाया गया तो वह सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी एक बात समझ लें कि यदि वे उन्हें या जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास करेंगे तो निलंबन व एफआईआर के लिए तैयार रहें। डिपो धारकों द्वारा की जा रही मनमानी पर भी वह सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि डिपो धारक समय पर और निर्धारित मात्रा में राशन वितरित करते नजर नहीं आए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।