{“_id”:”6708abc1744b10b79201abb3″,”slug”:”technical-assistant-arrived-to-check-dap-ran-to-save-his-life-beaten-severely-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: डीएपी की जांच करने पहुंचे प्राविधिक सहायक, जान बचाने के लिए लगाई पड़ गई दौड़ा…जमकर हुई पिटाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के बरहन क्षेत्र में डीएपी की जांच करने पहुंचे प्राविधिक सहायक की जान उस समय आफत में पड़ गई, जब उनको ही घेर लिया गया। सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई।
डीएपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने खाद विक्रेता व समितियों के सत्यापन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। बृहस्पतिवार को बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्थित परमार खाद भंडार की जांच करने पहुंचे कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक को दुकानदार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घसीटकर गोदाम में ले गया। कर्मचारी के सिर, हाथ व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी दुकानदार टिंकू परमार के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बरहन थाने में तहरीर दी गई है। पीड़ित कर्मचारी धर्मेंद्र ने बताया कि वह उच्च अधिकारियों के आदेश पर डीएपी बिक्री का सत्यापन करने के लिए आंवलखेड़ा स्थित परमार खाद भंडार एवं आईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर गए थे। दुकान पर एक ट्रैक्टर में खाद लोड की जा रही थी। खाद के बैग देखने पर डीएपी प्रतीत हो रहा था।
दुकानदार टिंकू परमार से जब पूछा कि डीएपी लोड होकर कहां जा रही है तो टिंकू ने कर्मचारी से परिचय पूछा। कृषि विभाग का प्रावधिक सहायक ग्रेड-2 बताने पर दुकानदार भड़क गया। जानलेवा हमला करते हुए गोदाम में खींचकर ले गया। लाठी-डंडों से पीटा। सिर पर लाठी मारी। सिर बचाने के चक्कर में हाथ में चोट आई। बाहर निकलकर जेब से मोबाइल निकाला और अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की। फिर दोबारा दुकानदार ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।