साइबर ठग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने का लालच देकर युवक से 18.96 लाख रुपये ठग लिए। मामले में महुआ खेड़ा के रामघाट रोड, 38वीं वाहिनी पीएसी के पास रहने वाले डॉ. करुणेश प्रसाद सिंह ने न्यायालय के आदेश पर सिद्धांत सुरेश चंदन निवासी ई-404, शिलालेख फ्लैट अपोजिट पुलिस स्टेशन साही बाग, अहमदाबाद (गुजरात) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। उसके बाद उनके एसबीआई बैंक खाते से पैसे अपने खाते में डलवाने को कहा। बताया कि पैसे कुछ ही दिन में दोगुने करके वापस कर देगा। उन्होंने सिद्धांत सुरेश चंदन की बातों पर विश्वास कर अलग-अलग खातों से 18,96,700 रुपये जमा कर दिए।
आरोप है कि उन्होंने सिद्धांत सुरेश चंदन से कई बार संपर्क कर कहा कि मेरे पैसे दोगुने कर दो या धनराशि वापस कर दो। जिस पर सिद्धांत सुरेश चंदन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। इसके बाद कानूनी नोटिस भी भेजा गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। आरोपी ने कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है।