प्रेमानंद महाराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्वामी प्रेमानंद महाराज के यूट्यूब वीडियो में प्रवचन सुनकर 10वीं का छात्र इतना प्रभावित हुआ कि संत बनने के लिए घर से वृंदावन पहुंच गया। इधर, परेशान परिजन ने पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 48 घंटे बाद छात्र को खोज लिया। इससे परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कोठी इंद्र भवन, धूलियागंज निवासी सुरेश चंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि 16 वर्षीय बेटा शिवम 9 अक्तूबर को घर से कहीं चला गया। वह घर के पास ही एक विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ता है। लापता छात्र की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि छात्र बेलनगंज से एक ऑटो में बैठा। बाद में वह आईएसबीटी से मथुरा की बस में बैठता नजर आया।
मथुरा पुलिस का सहयोग लिया गया। शुक्रवार को छात्र मिल गया। उसे थाने पर लाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह यूटयूब पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनता है। काफी प्रभावित है। वह भी संतों की तरह रहना चाहता है। वह शांति चाहता है, इसलिए घर से निकला था। उसने स्वामी प्रेमानंद महाराज के दो बार दर्शन भी किए। मगर, पुलिस ने खोज लिया। इधर, बेटे के सकुशल मिलने पर परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया।