नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुंबई मेट्रो में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते और गरबा गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख एक्ट्रेस पूजा भट्ट भड़क गईं और उन्होंने तुरंत अपनी आपत्ति जाहिर की. पूजा भट्ट ने कहा कि पब्लिक प्लेस का गलत इस्तेमाल हो रहा है और लोगों को ये सब करने की परमिशन कैसे मिल जाती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई मेट्रो में लोग ‘भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा’ गा रहे हैं. पूजा भट्ट ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘पब्लिक प्लेस पर ये सब करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? चाहे वो हिंदुत्व पॉप हो, क्रिसमस कैरोल्स हो, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स हो या कुछ और. सार्वजनिक स्थानों का इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. अधिकारी इसके लिए कैसे और क्यों अनुमति दे रहे हैं? हां, अब गालियां देना शुरू कर दो.’
How is this permissible in a public space? Doesn’t matter if it is Hindutva pop,Christmas carols,Bollywood blockbusters or anything in between. Public spaces cannot be misused in this manner. How and why are the authorities permitting this? Yeah,now bring on the abuse. https://t.co/YmS48A9gL7
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 13, 2024