रेलवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली त्योहार मनाने के लिए हर कोई अपने घर जाना चाहता है। परिवार के साथ त्योहार मनाने की चाह में हजारों लोग महीनों पहले ट्रेन का टिकट बुक कर देते हैं। इसके बाद भी लाखों यात्री ऐसे होते हैं, जिन्हें सफर में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। त्योहार पर भीड़ के चलते ट्रेनों में सीट मिलना मुनासिब नहीं होता। इसके चलते सैकड़ों लोग लटककर या खड़े होकर यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों की दिक्कत को कम करने के लिए तैयारी कर ली है। यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सके, इसके लिए नई विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया गया। अकेले उत्तर रेलवे ने ही 2950 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर दौड़ेंगीं।
उत्तर रेलवे के मुताबिक एक अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक चलने वाले 2950 ट्रेनों में से 83 फीसदी स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों पश्चिम बंगाल, असम के यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगीं। इस बार चलाई जा रहीं ट्रेनें पिछले साल के मुकाबले 172 फीसदी ज्यादा हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि दिवाली पर बड़ी संख्या में यात्री बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर और लखनऊ की ओर यात्रा करते हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों के संचालन के साथ ही आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सख्त उपाय, ज्वलनशील सामग्री ले जाने पर अंकुश, और ट्रेनों और स्टेशन परिसर में धूम्रपान और कूड़े को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल रेलवे ने इस अवधि में 1082 ट्रेनें चलाई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे अनारक्षित विशेष ट्रेनें भी चलाएगा।
इसके अलावा त्योहार में विभिन्न ट्रेनों में कुल 52 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। जो 2,740 यात्राएं करेंगे और 2.06 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा कराएंगे। इसके साथ ही उत्तर रेलवे के रेलवे स्टेशनों के फुट-ओवर ब्रिज, प्रवेश और निकास द्वार, प्लेटफार्मों, बुकिंग कार्यालयों और अन्य क्षेत्रों में भीड़ को देखते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है।
स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्रों का निर्माण और वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान कुशल टिकट बुकिंग, भोजन की उपलब्धता, प्राथमिक चिकित्सा और चिकित्सा व्यवस्था, नियमित घोषणाएं, सुचारू संचालन, अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और सभी को सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए कई अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।
संबंधित वीडियो