दुकानों में आग लगने के बाद लोगों ने जाम किया सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर के संत नगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहे पर सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक दुकान में आग लगने से आसपास की सात दुकानें जल गईं। इससे आक्रोशित दुकानदार व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
सोमवार की रात लगभग एक बजे दुर्गा मंदिर के सामने किशन के कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगी। किशन दुकान के अंदर ही सो रहा था। आग की लपट देखकर नींद खुली और किशन बाहर भागने के लिए दरवाजा खोलने लगा तो आगे पीछे दोनों दरवाजा बाहर से बंद था। किशन पीछे की मिट्टी से जोड़ी दीवार तोड़कर बाहर निकला।
किशन ने आसपास के दुकानदारों को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। जब तक लोग पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास में फैज मोहम्मद के सिलाई, आलम के जूता चप्पल, मुख्तार के टेंट कैटरर्स, भुआल के कॉस्मेटिक, विजेंदर के इलेक्ट्रॉनिक व शिवमूरत के बीज की दुकान जलकर राख हो गई।
दुकानदारों ने बताया की पूरी रात बिजली सप्लाई बंद थी और किशन का दोनों दरवाजा भी बंद था। यह साजिश के तहत आग लगाई गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। दुकानदार व ग्रामीण मामले का खुलासा करने व जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।