बेंजामिन नेतन्याहू
– फोटो : एएनआई
विस्तार
पश्चिम एशिया में गहराए तनाव के बीच इस्राइल ने अमेरिका को विश्वास दिलाया है कि वह ईरान के परमाणु संयंत्राें और तेल साइटों पर हमला नहीं करेगा। एपी के मुताबिक इस्राइल की ओर से अमेरिका को यह संदेश भेजा गया है। इससे पहले अमेरिका ने इस्राइल को चेताया कि उसे गाजा में 30 दिन में मानवीय सहायता बढ़ानी होगी।
अलजजीरा के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस्राइल से कहा है कि उसे अमेरिकी सैन्य सहायता से जुड़ी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए गाजा में मानवीय स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने होंगे। इस्राइल के विदेश मंत्री को लेकर लिखे पत्र में अमेरिका की ओर से कहा गया कि हम गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर चिंतित हैं। इस स्थिति को खत्म करने के लिए इस्राइल तत्काल और निरंतर कार्रवाई करे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा है कि इस्राइल को विदेश से सैन्य सहायता और फंडिंग के लिए गाजा में सहायता का स्तर बढ़ाना होगा। इसे 350 ट्रक प्रतिदिन तक करना होगा। साथ ही इस्राइल को अतिरिक्त मानवीय सहायता भी देनी होगी। इस पर काम करने के लिए इस्राइल के पास 30 दिन का समय है। दरअसल इस्राइल ने लेबनान और गाजा में लगातार हमले किए हैं। यहां सब कुछ खत्म हो चुका है। इसे लेकर लेबनान की ओर से अमेरिका से मदद मांगी गई। इसके बाद अमेरिका ने इस्राइल को चेताया।
उधर अमेरिका के अधिकारियों ने कहा कि इस्राइल ने उसे आश्वासन दिया है कि वह ईरान में तेल और परमाणु साइटों पर हमला नहीं करेगा। दरअसल हाल ही में अमेरिका ने अपनी सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘थाड’ और अमेरिकी सैनिकों को इस्राइल भेजने का फैसला किया था। अमेरिका ने इस फैसले को इस्राइल में अमेरिकियों को ईरान द्वारा किए जाने वाले किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताया था।
संबंधित वीडियो