Kanpur News: रावतपुर थानाक्षेत्र में जुलूस-ए-गौसिया में बिरयानी को लेकर युवकों में मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
{“_id”:”670eb636c7cc64c16d0f8a34″,”slug”:”kanpur-fight-between-youths-in-julus-e-gausia-over-biryani-video-goes-viral-2024-10-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बिरयानी को लेकर जुलूस-ए-गौसिया में युवकों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवकों में हुई मारपीट
– फोटो : वीडियो ग्रैब
रावतपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को निकाले जा रहे जुलूस-ए-गौसिया के जुलूस में बिरयानी को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। बुजुर्गों ने बीच बचाव कर झगड़े को खत्म कराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। जुलूस सैयदनगर रामलला से बकरमंडी होता हुआ शारदानगर पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पंडाल लगाकर उसका स्वागत किया और खाने पीने की चीजें बांटी।
जुलूस जब शारदानगर पहुंचा तो एक जगह बिरयानी बंट रही थी। गाड़ियों का काफिला रुक गया तो लोडर बढ़ाने को लेकर दो तीन युवकों में आपस में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। मामला बढ़ा तो साथ चल रहे अधिकारियों ने बड़े बुजुर्गों को बीच में डालकर मामले को शांत कराकर जुलूस को आगे बढ़ाया। इसके बाद लोगाें ने गाली गलौज करने वाले युवकों को पीट दिया।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि जुलूस में बिरयानी को लेकर युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने तुरंत दोनों गुटों को अलग-अलग कराकर मामला शांत कराया। अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।
ews
प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio