Kanpur News: सोमवार को सड़क हादसे में पांच की मौत के बाद अमर उजाला की टीम ने पड़ताल की है। एनएच-19 पर कहने के लिए सिर्फ एक ब्लैक स्पॉट, लेकिन जाजमऊ से सचेंडी तक कई कमियां सामने आईं। वहीं, ओवरलोड ट्राला के चार पहियों से ब्रेकिंग प्रणाली हटी हुई मिली।
{“_id”:”670efc867281d7c4c109031e”,”slug”:”kanpur-accident-no-indicators-no-warning-boards-braking-system-found-missing-from-trolleys-wheels-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कानपुर हादसा: संकेतक न चेतावनी बोर्ड, ट्रॉला के पहियों से हटी मिली ब्रेकिंग प्रणाली, पढ़ें अमर उजाला की पड़ताल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिना संकेतक के भौंती हाईवे और बिना ब्रेकिंग सिस्टम के ट्राला के पहिये
– फोटो : amar ujala
कानपुर में एनएच-19 पर संकेतकों की कमी, एलिवेटेड रोड पर गड्ढेदार सड़क और उल्टी दिशा में दौड़ते वाहन आए दिन हादसों के कारण बन रहे हैं। इसका खुलासा अमर उजाला की पड़ताल में हुआ। सोमवार को चार सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत के बाद अमर उजाला की टीम ने मंगलवार को जाजमऊ विश्वकर्मा द्वार से लेकर सचेंडी तक के हाईवे की पड़ताल की।
इस दौरान कई खामियां सामने आईं। विश्वकर्मा द्वारा से भौंती बाईपास के बीच करीब 27 किमी का एलिवेटेड रोड है। इस रोड पर दोनों पटरियों पर बजरी फैली पड़ी है। वहीं, भौंती बाईपास से रामादेवी के बीच एलिवेटेड हाइवे से उतरने और चढ़ने के लिए रैंप बने हुए हैं। इन रैंप पर वाहन सवार उल्टी दिशा से फर्राटा भरते हुए दिखाई दिए। जो अक्सर हादसे का सबब बन रहे हैं।
{"_id":"6744c9fd8034cc0388061e63","slug":"maharashtra-dgp-ips-rashmi-shukla-re-appointment-news-updates-in-hindi-mva-govt-home-ministry-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra DGP: आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} आईपीएस रश्मि शुक्ला...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio