बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना में देर रात बोलेरो पलटने से एनसीएल कर्मी हुआ गंभीर से घायल। प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकत्सा हेतु नेहरू हुआ रेफर। ड्राइवर को नींद में होना घटना का कारण बताया जा रहा है। बाल बाल बचा ड्राइवर।
बता दें कि बुधवार देर रात लगभग एक बजे बीना परियोजना के खदान क्षेत्र मे बोलेरो पलटने से एनसीएल कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। बाद में बीना के अटल अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि जीत मण्डल उम्र लगभग 29 वर्ष को रात लगभग 1:15 बजे डियूटी के दौरान उपचार हेतु लाया गया जिसको पैर के घुटने और सर में गंभीर चोट आयी है। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक नींद में था और वाहन चलाते समय पलक झपकते ही वाहन बड़े बोल्डर पर चढ़ने से पलट गयी। जिसमें चालक बाल बाल बच गया।