कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में संपत्ति हड़पने के लिए आधार कार्ड में पिता का नाम बदलवाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद जहां पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक उसके साले का लड़का है। अब वह संपति को हड़पने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
घटना जसराना थाना क्षत्र के नगला फकीरा गांव की है। गांव निवासी गीतम सिंह ने भूपेंद्र कुमार निवासी शादीपुर थाना सिरसागंज के खिलाफ धोखाधड़ी एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि भूपेंद्र उसके साले का लड़का है।
आरोपी ने पिता के नाम की जगह पीड़ित का नाम दर्ज कराने के साथ ही पता भी नगला फकीरा करवा लिया है। नाम एवं पता बदवाकर आरोपी पीड़ित की संपति को हड़पने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि भूपेंद्र 14 मई को उसके घर आया। संपति पर कब्जा करने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने पुलिस में गुहार लगाने के साथ एसएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।