रैपिड रेल के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के दाैरान हुए हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन की माैत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गए। वहीं अधिकारी कई घंटे तक मामला छिपाने में जुटे रहे।
{“_id”:”673ae8f07858ee7f8a07845b”,”slug”:”accident-at-rapid-site-electrician-dies-four-injured-due-to-falling-of-gantry-officials-busy-in-hiding-2024-11-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रैपिड साइट पर हादसा: गैंट्री गिरने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, चार घायल, हादसे को छिपाने में जुटे रहे अधिकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रैपिड प्रोजेक्ट पर हादसा
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर स्थित रैपिड रेल के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में काम कर रही लारसन एंड टूर्बो लिमिटेड (एलएंडटी) कंपनी के यार्ड में रविवार को हादसा हो गया। गैंट्री (लोहे का भारी ढांचा) गिरने से बिहार के रोहताश जिले के गांव समहोता निवासी इलेक्ट्रिशियन सुबोध (35) की मौत हो गई। जबकि चार मजदूर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंपनी के अधिकारी काफी देर तक हादसे को छिपाने में जुटे रहे।
एलएंडटी कपंनी नमो भारत ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने शताब्दीनगर में अपना यार्ड बना रखा है। रविवार दोपहर करीब एक बजे कर्मचारी यार्ड में मशीनों को खोल रहे थे। इलेक्ट्रिशियन सुबोध के अलावा सहारनपुर निवासी सुऐब और जुबैर, बुलंदशहर निवासी सुनील और गाजियाबाद निवासी मोनू भी काम में लगे थे। एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान गैंट्री अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें: Meerapur By Election: आज मीरापुर से चलेंगे सियासी तीर,अखिलेश यादव और जयंत चाैधरी होंगे आमने-सामने
{"_id":"673ae8f07858ee7f8a07845b","slug":"accident-at-rapid-site-electrician-dies-four-injured-due-to-falling-of-gantry-officials-busy-in-hiding-2024-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रैपिड साइट पर हादसा: गैंट्री गिरने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, चार घायल, हादसे को छिपाने में जुटे रहे अधिकारी","category":{"title":"City &...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio