Mathura Mahuan toll plaza
– फोटो : संवाद
विस्तार
मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर हरियाणा नंबर की कार सवारों और टोल कर्मियों में विवाद हुआ। इस दौरान हाथापाई तक हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि गाड़ी के फास्ट टैग में बैलेंस नहीं था। जबकि कार सवारों का कहना था कि बैलेंस है। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। हालांकि टोल के मैनेजर द्वारा अलग ही कहानी बताई जा रही है।
टोल के मैनेजर ने बताया कि गाड़ी के फास्ट टैग में बैलेंस नहीं था। टोलकर्मी महिला द्वारा जब बताया गया कि फास्ट टैग में बैलेंस नहीं है, तो कार सवार जबरदस्ती गाड़ी निकालने का दबाव बनाने लगे। शोर सुनकर टोल सुरक्षा कर्मी ने आकर उनसे गाड़ी पीछे करने को कहा, सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
टोल मैनेजर ने बताया कि कुछ चैनल पर इसको गलत तरीके से दर्शाया गया है, जिसमें तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहा हैं, जबकि फास्टैग में बैलेंस नहीं होता है, तो उसका डबल चार्ज देना पड़ता है। इसी से गुस्सा में आकर महिला कर्मी को उल्टा सीधा सुनाने लगे और सुरक्षाकर्मी को पीटने लगे।
टोल प्लाजा मैनेजर संजय यादव द्वारा बताया गया कि जो सोशल मीडिया पर वीडियो दिखाया जा रहा है वह आधा अधूरा है और काट कर दिखाया जा रहा है। गाड़ी में बैठे सभी लोग नशे की हालत में थे, जिनकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब मेडिकल कराने के लिए कहा तो कार सवारों ने अपनी गलती मानते हुए टोल का पैसा दिया और वहां से चले गए।