लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में भारतीय रेल निरंतर प्रतिबद्धता दिखा रही है। इसी उद्देश्य से, भारतीय रेलवे में ’स्वच्छता चौपाल’ एवं ’विशेष स्वच्छता अभियान’ 4.0 के माध्यम से न केवल स्वच्छता के उच्च मानकों को स्थापित कर रही है, अपितु जन-भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21अक्टूबर 2024 को समय 15:00 बजे लखनऊ जं0 स्टेशन के कोनकोर्स एरिया में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में ’स्वच्छता चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य सीधे तौर पर रेल यात्रियों से जुड़ना है तथा भारतीय रेल के बेहतरीन प्रदर्शन एवं उच्च मानकों को स्थापित करना है।
इस दौरान शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ नागरिक तथा रेल उपभोक्ताओं के साथ मण्डल के रेल अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में सीधा संवाद किया जाएगा।