लखनऊ। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के कुल 44 स्टेशनों को चयनित किया गया है। जिसके अंतर्गत इन स्टेशनों की आधारभूत संरचना में परिवर्तन करते हुए इनको आधुनिकतम स्वरूप प्रदान करने की दिशा में इन सभी स्टेशनों पर कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मंडल की परिसीमा में आने वाले प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर भी इस योजना के अंतर्गत अनेक प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे हैं। विदित हो कि आगामी महाकुंभ के आयोजन के चलते मंडल के ये दोनों ही स्टेशन यात्री यातायात के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अतः इस बात को ध्यान में रखते हुए इन दोनों स्टेशनों पर नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य, फुट ओवर ब्रिज का कार्य, प्लेटफार्म का कार्य, लिफ्ट एवं एस्केलेटर सहित अन्य संरचनात्मक कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार, स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण जैसे अन्य कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा द्वारा की जा रही है। इन सभी विकास कार्यों को आगामी माह में 15 नवंबर 24 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।