चार्टर प्लेन से जयपुर जाते नेता नरेंद्र मीणा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Rajasthan Bypolls: सलूंबर विधानसभा से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज चल रहे भाजपा नेता नरेंद्र मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलावा भेजा। मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मीणा के लिए जयपुर से स्पेशल चार्टर प्लेन भेजा, जिसमें सवार होकर मीना भाजपा के अन्य नेताओं के साथ राजधानी जयपुर पहुंचे।
सलूंबर में टिकट की घोषणा के बाद नरेंद्र कुमार मीणा के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मीणा को जयपुर बुलाया। सोमवार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पूर्व मंत्री निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के साथ मीणा चार्टर प्लेन से पहुंचे। उनकी जयपुर में सीएमआर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात होगी। साफ है कि नरेंद्र मीणा को मान मनौव्वल के लिए मुख्यमंत्री की ओर से जयपुर बुलाया गया है।
मीणा के मान जाने के आसार
मुख्यमंत्री के बुलावे पर नरेंद्र मीणा के जयपुर रवाना होने से ही इस बात के प्रयास ही नहीं बल्कि पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब नरेंद्र मीणा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि इसके लिए वह कुछ शर्तें रख सकते हैं। उन्हें सत्ता या संगठन में अन्य पद देकर संतुष्ट किया जा सकता है।
समर्थकों की बैठक से पहले जयपुर रवाना
चुनाव लड़ने या न लड़ने पर फैसला करने के लिए नरेंद्र मीणा ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी। बैठक से पहले ही सीएम के बुलावे पर वे जयपुर रवाना हो गए। भले ही विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मीणा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कहीं ना कहीं भीतरघात की संभावना जरूर रहेगी।
रविवार को बैठक में रोए थे फूट-फूट कर
टिकट न मिलने के बाद रविवार को नरेंद्र मीणा अपने समर्थकों के बीच पहुंचे थे, जहां पर वह भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़े थे। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि पिछले 20 साल से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता की तरह जनता की सेवा करता रह। 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। 2019 और 2024 लोकसभा चुनाव में मेरा नाम उम्मीदवार के रूप में नंबर एक पर होने के बाद भी टिकट नहीं दिया। मैंने धैर्य रखा और पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने का परिचय दिया था। मीणा ने चुनाव लड़ने को लेकर फैसला करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई थी।