सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण करते सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने मंगलवार की सुबह सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात डॉक्टरों और स्टाफ को निर्धारित ड्रेस में समय से ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। सीएमओ ने एसएनसीयू वार्ड में मौजूद रहने वाले डॉक्टर को निर्देशित किया कि हर 15 से 20 मिनट पर वे बच्चों की जांच करें चाहे कॉल आए अथवा न आए। सीएमओ ने सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए।
सीएमओ सुबह 10:25 पर सौ शैया अस्पताल पहुंचे। लेबर रूम इमरजेंसी कक्ष में विनीता वार्ड आया, चित्रलेखा वार्ड आया और सिक्योरिटी गार्ड नीरज कुमार शर्ट और जींस में मौजूद थे। बिना ड्रेस के उपस्थित होने पर तीनों कर्मचारियों का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि आए हुए मरीजों और तीमारदारों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। सीएमओ ने निरीक्षण में पाया कि जन्म के समय होने वाला टीकाकरण यू विन पोर्टल पर 15 दिन से अपडेट नहीं किया जा रहा है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत प्रत्येक कार्य दिवस में एंट्री करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल के समय से ओटी शुरू करने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने अगले कार्य दिवस से कर्मचारी या डॉक्टर ड्रेस में नहीं होने पर वेतन काटने के निर्देश सीएमएस को दिए। निरीक्षण के समय सीएमएस डॉ. शशांक, डॉॅ. दिव्या सरीन, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर, कौशलेंद्र सिंह, शशि बाथम आदि मौजूद रहे।