आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग फ्लॉप हो चुकी है। वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर दिव्या खोसला कुमार ने कहानी चोरी का आरोप भी लगाया है। हाल ही में निर्देशक ने फिल्म की नाकामयाबी की जिम्मेदारी खुद पर ली। फिल्म की शुरुआती ही काफी खराब रही। इसने ओपनिंग डे पर महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। कई शहरों में इसके शो सिर्फ इसलिए रद्द कर दिए गए क्योंकि इसे दर्शक नहीं मिले।
हालांकि, इसके दूसरे दिन की कमाई में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म ने छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया। वहीं, तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये जोड़ें। चौथे दिन ‘जिगरा’ की कमाई में 70 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके चलते इसने बॉक्स ऑफिस से एक करोड़ 65 लाख की ही कमाई की। पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
IFFI Goa: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का धमाल, रणदीप की मूवी से होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ का आगाज
छठे दिन ‘जिगरा’ ने एक करोड़ 35 लाख रुपये बटोरें, सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की। अपने खराब प्रदर्शन के चलते फिल्म ने पहले सप्ताह में केवल 22.45 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से आठवें दिन 1.15 करोड़ रुपये, नौवें दिन 1.7 करोड़ रुपये, दसवें दिन यानी दूसरे वीकेंड पर 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की। ग्यारहवें दिन फिल्म सिमट कर लाखों के आंकड़े पर आ गई। इस दिन ‘जिगरा’ ने 68.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस से 60 लाख रुपये कमाए। बारहवें दिन 55 लाख रुपये, 13वें दिन 51 लाख रुपये जोड़े।
‘जिगरा’ ने 14वें दिन अब तक 32 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म ने किसी तरह अब तक कुल 29.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जिगरा’ 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
Annu Kapoor: ‘मुसलमानों को अच्छा दिखाना और पंडितों को…,’ 17 साल बाद ‘चक दे इंडिया’ पर अन्नू कपूर का कटाक्ष