पूर्वांचल की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बीती देर रात शहर के दो मिठाई फैक्टरी में छापा मारकर लाखों का माल बरामद किया। इस फैक्टरी में खराब और मिलावटी मिठाइयां बनाई जा रही थीं। छापे के दौरान अधिकारियों ने फैक्टरी से 50 क्विंटल खोवा के साथ खराब मिठाइयां और अन्य सामग्री जब्त की। इस दौरान 12न लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जिले में खपाने की तैयारी है। इसे देखते हुए एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी के समीप धर्मू नाला के पास दो मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा। यहां भारी मात्रा में तैयार नकली मिठाई बरामद हुईं।
इसमें रसगुल्ला, मिल्क केक, सोनपापड़ी, हलुआ के साथ ही छेने के अन्य मिठाइयों के ब्रांड मौजूद थे। इस दौरान अवैध रूप से गुणवत्ताहीन मिठाइयां बनी पाई गई। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 50 कुंतल खोवा बरामद किया गया। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार में किया गया है। भारी मात्रा में पेंट, सोडियम फार्मेल्डिहाइड बरामद हुआ है। जिसे मिलाकर इनके द्वारा खोवा तैयार किया जाता था। इन लोगों से कई जाने माने दुकानदारों द्वारा भी खोवा आदि की खरीद की जाती थी।