बरेली में अटल सेतु से अब सीधे बदायूं रोड पर आ जा सकेंगे। लोगों काे चौपुला पुल जाने के लिए जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा। शुक्रवार को अटल सेतु से चौपुला पुल तक बनाए गए जोड़ का महापौर ने उद्धाटन कर दिया है।
{“_id”:”671bd330b46f3c6b59097d64″,”slug”:”chaupula-bridge-connected-to-atal-bridge-in-bareilly-2024-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अटल सेतु से जुड़ा चौपुला पुल: वाहन भरने लगे रफ्तार, बरेली-बदायूं के बीच सफर करने वालों की राह हुई आसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अटल सेतु से चौपुला पुल को जोड़ने वाले मार्ग का मेयर उमेश गौतम ने किया शुभारंभ
– फोटो : अमर उजाला
बरेली में अटल सेतु और चौपुला पुल को जोड़ने की कवायद आखिरकार पूरी हुई। निरीक्षण के लिए पहुंचे महापौर उमेश गौतम ने शुक्रवार को इसका लोकार्पण कर दिया। अब वाहन अटल सेतु से सीधे बदायूं रोड की ओर जा सकेंगे। उनको पुल के नीचे लगने वाले जाम से भी निजात मिल गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस पुल से करीब दो लाख लोगों की राह आसान होगी।
वर्ष 2021 से दोनों पुलों को आपस में जोड़ने की कवायद शुरू हुई थी। पीली कोठी इसमें बाधक बनी तो मामला अटक गया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में पिलर खड़े करने की कवायद शुरू हुई तो पुलिस विभाग के अफसरों ने आपत्ति कर दी। समन्वय के बाद काम शुरू हो सका। इस पूरी कवायद में साढ़े तीन साल लग गए।
{"_id":"6744c9fd8034cc0388061e63","slug":"maharashtra-dgp-ips-rashmi-shukla-re-appointment-news-updates-in-hindi-mva-govt-home-ministry-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra DGP: आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} आईपीएस रश्मि शुक्ला...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio