मुजफ्फरपुर जिले में प्रेम प्रसंग के बाद शादी करना एक युवक और युवती के लिए भारी पड़ गया। बालिग प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी की, जिसे लड़के के परिवार ने स्वीकार कर लिया। लेकिन लड़की के परिवार को यह शादी रास नहीं आई। लड़की के परिजन इस विवाह से नाखुश थे, खासकर क्योंकि यह शादी अलग-अलग मजहब के लड़का और लड़की के बीच हुई थी। इसे लेकर नाराज परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर प्रेमी युवक के घर पर हमला बोल दिया।
सैकड़ों लोगों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरूराज थानाक्षेत्र के मेहंदी नगर बनकट वार्ड-12 में घटी। जहां युवक राधामोहन शर्मा के बेटे ने पास के गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए गुस्से में आकर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, लड़के और बुजुर्ग हथियारों के साथ प्रेमी युवक के घर पहुंचे।
लाठी, डंडे और तलवारों से लैस इन उपद्रवियों ने घर पर हमला कर दिया। इस हमले में घर की संपत्ति, बाइक और पेड़-पौधे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। हमले के दौरान घर के सदस्य जब उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे, तब हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग जख्मी हो गए।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह हमलावर घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। घटना के दौरान कुछ उपद्रवी युवक सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ने में कामयाब रहे, ताकि वारदात के और सबूत न बचे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना बरूराज थानाक्षेत्र की है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में काम कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।