Kanpur News: दो नाबालिग स्कूली छात्रों के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस चार दिनों तक मामला दबाए रही। छात्रों की तलाश में सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
{“_id”:”671d2715b7fcb941fb0c7dfc”,”slug”:”kanpur-two-minor-school-students-kidnapped-from-kalyanpur-2024-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: कल्याणपुर से दो नाबालिग स्कूली छात्रों का अपहरण, चार दिनों तक मामला दबाए रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लापता छात्र
– फोटो : अमर उजाला
कल्याणपुर में दो स्कूली छात्रों का अपहरण हो गया। परिजनों के क्षेत्र के ही कुछ लोगों के अपहरण का शक जताया है। खास बात यह कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस मामले को दबाए रही। छात्रों के लापता होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और छह संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
कल्याणपुर के देवी सहाय नगर निवासी ऑटो चालक रवि कुमार का बेटा आदर्श उर्फ जिगर (13) नरेंद्र सरस्वती इंटर कॉलेज पुराना शिवली रोड में कक्षा छह का छात्र है। परिवार में पत्नी शशी की एक हादसे में सात साल पहले मौत हो गई थी। बाबा देवी प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे रवि ने दूसरी शादी शीला से कर ली। बकौल देवी प्रसाद 22 अक्टूबर को परीक्षा देकर स्कूल से घर लौटा। इसके बाद घर आदर्श को उन्होंने फोन कर बाइक लेकर आईआईटी गेट बुलाया था। बाइक लेने के बाद वह अपने काम से चले गए। देर शाम को जब घर पहुंचे तो पता चला कि आदर्श घर ही नहीं पहुंचा है।
प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio