ईरान-इस्राइल का टकराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले साल इस्राइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुआ युद्ध दिन-प्रतिदिन और भयावह रूप लेता जा रहा है। अब इस युद्ध में पश्चिम एशिया के कई अन्य देश भी आ गए हैं। इसी बीच शनिवार तड़के ईरान पर हमले के बाद
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश ने ईरान में हमले के लिए अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर लक्ष्यों को चुना था, न कि अमेरिका के दबाव के अनुसार। नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से यह बयान एक स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के बाद जारी किया गया। बता दें कि हमले के बाद ईरान ने इस हमले में अमेरिका की मिलीभगत होने का आरोप लगाया था।
इस्राइल का हमला
इसी क्रम में शनिवार तड़के इस्राइल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके अलावा इस्राइल ने मध्य सीरिया को भी निशाना बनाया है। आईडीएफ ने इस हमले की पुष्टि की है। ईरान में इस्राइली सेना की कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल ने बदले की कार्रवाई के तहत ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार तड़के हवाई हमले किए।
नेतन्याहू का बयान
नेतन्याहू कार्यालय के द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि इस्राइल ने अमेरिका के दबाव में ईरान के गैस और तेल सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया। इसके साथ ही चैनल की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताते हुए पीएम कार्यालय ने कहा कि इस्राइल ने हमले के लिए लक्ष्यों को पहले ही चुन लिया था। आगे भी ऐसा ही होगा। बता दें कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इस्राइली हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। फलस्तीन की समाचार एजेंसी डब्लूएएफए ने मौत की पुष्टि की है। हमले में कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई गई है।
ईरान का आरोप
जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस्राइली लड़ाकू विमानों ने इराकी हवाई क्षेत्र से ईरान पर हमला किया। इराकी हवाई क्षेत्र अमेरिकी सेना के कब्जे, कमान और नियंत्रण में है। इससे साफ है कि इस्राइल के इस अपराध में अमेरिका की मिलीभगत है। हालांकि, अमेरिका ने इससे इन्कार किया है और कहा है कि उसका हमले से कुछ लेनादेना नहीं है।
इराक-सीरिया ने हवाई क्षेत्र बंद किए
इसके साथ ही ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, ईरान पर इस्राइल के हमले के बाद इराक और सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इराक ने कहा कि उसने नागरिक उड्डयन की सुरक्षा के लिए अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित किया है।