बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
– फोटो : ANI
विस्तार
राजधानी लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का रेडियो प्रसारण सुना। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वोकल पॉर लोकल की बात की। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट पर बात की। लोगों को सावधान और जागरूक रहने की अपील की।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में भी बात की है कि आज कैसे दुनिया भारत की कला और संस्कृति को स्वीकार कर रही है। प्रधानमंत्री ने साइबर फ्रॉड और डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में भी बात की।
यह भी पढ़ेंः- UP News: शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा कर चला रहे थे रेस्टोरेंट, जांच के बाद टीम ने किया सील
सपा छोड़ चुकी कांग्रेस का साथ
यूपी की नौ सीटों पर होने वाली उपचुनावों पर कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी सीटें जीतेंगे। यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। यहां तक कि ‘साइकिल’ (समाजवादी पार्टी) भी उनका साथ छोड़ चुकी है।
#WATCH | Lucknow | UP BJP chief Bhupendra Singh Chaudhary says, “…PM Modi talked about vocal for local, and also about how the world is accepting India’s art and culture. The PM also talked about Cyber Fraud and Digital arrest…”
On UP by-elections, he says, “…We are fully… https://t.co/eFgGJkp7oO pic.twitter.com/DPKP0Wlj5L
— ANI (@ANI) October 27, 2024