Banda News: कालिंजर से पिकनिक मनाकर लौट रहे कार सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
{“_id”:”671e3b7ef742d4c51b09efbe”,”slug”:”banda-car-collided-with-a-divider-and-overturned-one-dead-three-injured-2024-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: कार डिवाइडर में टकराकर पलटी, एक की मौत, तीन लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को नरैनी सीएचसी से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ाकला गांव के डोमानी पुरवा निवासी धर्मेंद्र सिंह (18), उसका भाई भागवत सिंह (23), छोटेलाल (26) व बरुआ कालिंजर निवासी वीरेंद्र (16) चारों लोग पिकनिक मनाने कालिंजर गए थे।
रात करीब 11 बजे वह सब कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। कार भागवत सिंह चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा पुल के पास कार की रफ्तार अधिक होने पर वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चाराें गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से सभी को सीएचसी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बीना/सोनभद्र। सात दिवसीय साईं महायज्ञ शुक्रवार को खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio