वह बीते जून माह में 20 दिन तक किसी कारणवश जिम नहीं गई थी। 24 जून की सुबह करीब छह बजे वह जिम जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी थी। उसी दिन दोपहर में राहुल ने जिम ट्रेनर पर पत्नी को ले जाने और अनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस की टीमें एकता और जिम ट्रेनर की तलाश में लगी थीं।
शनिवार को शाम 4:40 बजे छावनी स्थित झाड़ी बाबा पड़ाव ओवर ब्रिज के ऊपर से शक्कर मिल खलवा थाना रायपुरवा में जिम ट्रेनर विमल कुमार उर्फ विमल सोनी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पहले तो वह बयान बदलता रहा। कभी कहता था कि एकता की हत्या कर शव गंगा बैराज, तो कभी बिठूर के ध्रुव टीला, भैरोघाट, बाबाघाट आदि स्थानों पर गंगा में फेंक दिया।
हत्यारोपी को हर जगह ले जाकर शव की तलाश कराई गई, लेकिन कुछ नहीं मिला तो फिर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद उसकी निशानदेही पर जिलाधिकारी कैंपस स्थित ऑफिसर्स क्लब परिसर में गड्ढा खोदकर दफनाए गए एकता का कंकाल हो चुका शव बरामद किया गया। एकता के गले में रस्सी और दुपट्टा लिपटा हुआ था।
हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि कार में झगड़ा होने के दौरान उसने एकता की नांंक में घूसा मार दिया था। इससे वह बेहोश हो गई और फिर मैंने रस्सी और दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस अफसरों ने बताया कि दोपहर बाद हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।