बरेली में अवैध कॉलोनी पर फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। बीडीए ने बिचपुरी में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है।
{“_id”:”67344726066fa04715041a5f”,”slug”:”bda-bulldozer-ran-on-illegal-colony-in-bareilly-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: अवैध कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोजर… ध्वस्त कराया निर्माण; जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली में अवैध कॉलोनी पर फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। बीडीए ने बिचपुरी में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है।
बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला
बरेली में नकटिया नदी के किनारे पहाड़गंज रोड पर बिचपुरी में अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी पर मंगलवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की टीम ने बुलडोजर चलवाया। मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कॉलोनी के लिए भूखंड बना दिए गए और ऑफिस विकसित किया गया। बीडीए की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण ध्वस्त कराया।
बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि हरिओम राठौर, सुनील दत्त शर्मा ने बिचपुरी में नकटिया नदी के किनारे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण के लिए स्थल विकास शुरू कर दिया था। मौके पर जो निर्माण पाए गए उन्हें गिरा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, रमन कुमार, अजीत सिंह साहनी आदि शामिल रहे।
{"_id":"6735a1c874d43908bd05ff77","slug":"doctors-protest-against-attack-on-doctor-in-tamil-nadu-state-government-will-give-tags-to-patients-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"TN Doctor Stabbed: डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार मरीजों को देगी टैग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio