दिवाली का त्योहार इस साल 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दिवाली के दिन दीप जलाए जाते हैं, रंगोली बनाई जाती है, घर की साज-सजावट की जाती है और दिवाली शुरू होने के हफ्ते पहले से ही लोग इसकी तैयारियो में जुट जाते हैं.
दिवाली पर जो सबसे जरूर काम है वह होती है साफ-सफाई. वैसे तो हर रोज ही हम सभी घर की साफ-सफाई करते हैं. लेकिन दिवाली ऐसा अवसर है जब घर की डीप क्लीनिंग होती है. यानी कोने-कोने से गंदगी, जाले आदि साफ किए जाते हैं. कई लोग दिवाली पर घर की पेटिंग भी कराते हैं.
दरअसल मान्यता है कि भगवान श्रीराम जब 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था. अयोध्या नगरी को प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था.
यही कारण है कि दिवाली पर लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई करते हैं और फूल-मालाओं से सजाकर दीप जलाते हैं. गली-मौहल्ले में इस दिन गजब की रौनक देखने को मिलती है.
दिवाली से पहले साफ-सफाई करने का एक कारण यह भी है कि, दिवाली के मौके पर लोग लक्ष्मी पूजन करते हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. मां लक्ष्मी ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती, जहां गंदगी होती है.
इसलिए दिवाली के पहले घर को अच्छी से साफ किया जाता है और सजाया जाता है. मान्यता है कि इससे घर पर लक्ष्मी जी का आगमन होता है और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Published at : 28 Oct 2024 08:01 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज