Hamirpur News: किसान पर काले हिरण ने हमला कर उसे घायल कर दिया। आसपास खेत में मौजूद किसानों पर भी हिरण ने हमला किया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
{“_id”:”6720da2cf3491f8cf502054e”,”slug”:”hamirpur-black-deer-injures-farmer-who-was-irrigating-his-field-2024-10-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: सिंचाई कर रहे किसान को काले हिरण ने किया घायल, बचाने पहुंचे किसानों पर भी किया हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घायल किसान छोटेलाल व वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया काला हिरण
– फोटो : अमर उजाला
बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बघरका मौजा में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर काले हिरण ने हमला कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे अन्य दो किसानों पर भी हिरण ने हमला कर दिया। वहीं एक दूसरा हिरण खेत में लगी तारबाड़ी में फंस गया, उसे निकाला गया है। लोदीपुर निवासी किसान छोटेलाल प्रजापति मंगलवार सुबह सात बजे बघरका मौजा में अपने खेत की सिंचाई करने गया था। वहां एक काले हिरण ने उस पर हमला कर दिया।
उसने बाएं पैर की जांघ में अपना सींग घुसा दिया। पास के खेत में मौजूद सुरेन्द्र और डुटटू ने बचाने की कोशिश की तो हिरण ने उन पर भी हमला कर दिया। ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल ने बताया कि उन्होंने बिवांर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने वन दरोगा जितेंद्र सिंह और शनिदेव प्रजापति ने दोपहर लगभग दो बजे काले हिरण को पकड़ लिया। टीम हिरण को अपने साथ सुमेरपुर वन रेंज ले गई। वहां हिरण को किसी सघन वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
{"_id":"67381c37e7ae3c20f008991e","slug":"why-is-mike-tyson-going-to-fight-at-the-age-of-58-retired-in-2005-will-fight-with-youtuber-jake-paul-2024-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mike Tyson: 58 साल की उम्र में क्यों लड़ने जा रहे हैं माइक टायसन? 2005 में हुए थे रिटायर; यूट्यूबर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio