सोने-चांदी का भाव
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस के दिन मांग बढ़ने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपये की चढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, यह अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार द्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जानकार बोले- सोने के सिक्कों की जगह चांदी के सिक्कों की खरीदारी पर रहा जोर
व्यापारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तर पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपए उछलकर 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली यह कीमती धातु 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 178 रुपये या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।