IPL 2025 Retention List For SRH, RR And GT: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों और गुजरात टाइटंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया.
राजस्थान ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया.
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड को रिटेन किया.
बाकी गुजरात टाइटंस ने राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन किया.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 79 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब टीम के पास मेगा ऑक्शन के लिए पर्स वैल्यू में 41 करोड़ रुपये बाकी रह गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी
जोस बटलर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, प्रसिद्ध कृष्णा, एडम जैम्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए. अब टीम के पास मेगा ऑक्शन के लिए 45 करोड़ रुपये पर्स में बाकी रह गए हैं. सभी टीमों को आईपीएल 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू दी गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज किए गए खिलाड़ी
अब्दुल समद, एडेन मार्करम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, विजयकांत व्यासकांत, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन, वानिंदु हसरंगा.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 51 करोड़ रुपये खर्च किए. अब टीम के पास मेगा ऑक्शन के लिए 69 करोड़ रुपये पर्स में बाकी रह गए हैं.
गुजरात टाइटंस के रिलीज किए गए खिलाड़ी
डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, नूर अहमद, साई किशोर, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, गुरनूर बराड़, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार , स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ, मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा.
ये भी पढे़ं…