नवीन पटनायक
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
ओडिशा सरकार ने पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की सुरक्षा को घटाकर वाई श्रेणी कर दिया है। पहले उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सुरक्षा में तैनात होंगे हवलदार रैंक के दो सुरक्षाकर्मी
अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति की सिफारिश के बाद पटनायक की सुरक्षा में लगे अधिकांश सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया गया है। अब पटनायक के साथ हवलदार रैंक के सिर्फ दो सुरक्षाकर्मी होंगे। उन्होंने बताया कि आमतौर पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) दिए जाते हैं। पटनायक को जब भी अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता होगी, स्थानीय पुलिस द्वारा उसे उपलब्ध कराया जाएगा। विशेषकर जब वह भुवनेश्वर के बाहर पर होंगे।
नवीन पटनायक ने 24 वर्षों के बाद खोई सत्ता
हालांकि, पटनायक ने निजी तौर पर भी दो वरिष्ठ पीएसओ नियुक्त किए हैं, जो हाल ही में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस साल आम चुनाव के बाद पटनायक ने 24 वर्षों बाद सत्ता खोई थी। जिसके बाद उनके आवास और सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की संख्या घटाकर 23 कर दी गई थी। जबकि पहले उनके आवास नवीन निवास पर तीन शिफ्ट में 268 कर्मी तैनात थे। पिछले सास सितंबर में तत्कालीन बीजद सरकार ने पटनायक की सुरक्षा के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया था। सुरक्षा में कटौती के फैसले पर बीजद के एक पूर्व मंत्री ने कहा, लोग खुद फैसला करें कि पटनायक को पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए या नहीं।
संबंधित वीडियो-