हमीरपुर। जनपद के सरीला नगर पंचायत में अनियमितता की खबर प्रकाशित करना दो पत्रकारों को महंगा पड़ गया। खबर चलने से बौखलाये एक चेयरमैन ने अपने आठ गुर्गों के साथ मिलकर पहले पत्रकार को अपने परिचित के यहाँ बुलवाया फिर उसका अपहरण कर उसे बंधक बनवा लिया। आरोप है कि आरोपियों ने तीन घण्टे तक निर्वस्त्र कर जूतों चप्पलों से पीटा, यूरिन पिलाई, अवैध तमंचा थमाकर वीडियो बनवाई, शिकायत करने पर सभी वीडिओ नगर के प्रोजेक्ट पर चलाने की धमकी देकर छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर चेयरमैन पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाब में पुलिस ने उल्टा पेंचबन्दी में पत्रकारों के खिलाफ ही तमंचा लेकर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से गालियां देने का मामला दर्ज करा दिया था। मामले में शनिवार को पीड़ितों के नग्नावस्था में घटना के 1 घण्टे से अधिक के वीडियो किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सपा ने भी वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉर्ट लेकर एक्स पर सरकार की जमकर खिंचाई की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस चेयरमैन की तलाश में जुट गई हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ पिछले रविवार को हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी आरके सोनी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बतादें कि नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ तमाम सभासद लामबंद हैं। सभासदों ने नगर पंचायत की धांधली को लेकर अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी। जिससे बौखलाकर चेयरमैन पवन अनुरागी ने कस्बे के दो पत्रकारों को अपने घर में मुलाकात के बहाने बुलाया और बंधक बना लिया। बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों की मदद से दोनों पत्रकारों की निर्वस्त्र कर पिटाई करवा दी। शिकायत करने पर अवैध तमंचा देकर जबरन बनवाए गए वीडीओ वायरल कर दिए। तीन घंटे की पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकार्ड कर वायरल कर दी है। जिसके बाद घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई संगठनों ने इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।