आरोपी फहीम एटीएम गिरफ्तार
– फोटो : पुलिस
विस्तार
कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में यूपी समेत नाै राज्यों की पुलिस लगी थी। वह पिछले 14 महीने से यूपी के बाहर गैंग बनाकर आठ राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस दौरान उसने सबसे ज्यादा सोने-चांदी की दुकानों और ऐसे घरों को निशाना बनाया जहां ज्वेलरी अधिक थी।
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाला फहीम एक से दूसरे प्रदेश जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता था। उसके खिलाफ यूपी समेत अन्य राज्याें में कुल 66 मुकदमे दर्ज हैं। फहीम एटीएम खुद को बीमार बताकर करीब तीन माह की पैरोल लेकर 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से बाहर आया था।
उसे 21 अगस्त 2023 को पैरोल खत्म होने के बाद वापस जेल जाना था, लेकिन वह फरार हो गया। सीतापुर जेल प्रशासन की ओर से मुरादाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस और एसओजी उसकी तलाश में जुट गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
वह यूपी से बाहर निकल गया और उसने गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करोड़ों का सोना लूटा। इसकी जानकारी मिलने पर मुरादाबाद से पुलिस टीम आंध्र प्रदेश और गोवा भेजी गई थी, लेकिन फहीम पकड़ में नहीं आया।
एसटीएफ की गिरफ्त में आए फहीम ने बताया कि उसने बंगलूरू, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं की हैं। आरोपी ने यह भी कबूला है कि वह एक से दूसरे प्रदेश जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता था।