Last Updated:
Swara Bhasker Husband Fahad Shehzad Birthday: स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद को बर्थडे विश किया और उन्हें पुरुषों के बीच महापुरुष बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि फहाद उनके परफ्यूम, हेडफोन और टॉयलेट के समान के …और पढ़ें
मुंबई. स्वरा भास्कर हाल में काफी ट्रोल हुईं. उनके एक्स अकाउंट से महात्मा गांधी पर एक विवादित ट्वीट हुआ था. हालांकि उन्होंने बाद में एक ट्वीट कर बताया कि उनका अकाउंट हैक हुआ है. इसके लिए उन्होंने एक्स को रिपोर्ट भी किया और इसका प्रूफ शेयर किया. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. यह कोई विवादित पोस्ट नहीं है. हालांकि उन्होंने पति को भाई भी लिखा है. अपने पति और नेता फहाद अहमद और बेटी राबिया की कई तस्वीरें शेयर की हैं. वह पति को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं और उन्हें पुरुषों के बीच महापुरुष बताया है.
स्वरा भास्कर ने इन तस्वीरों मे बेटी राबिया का चेहरा छुपाया हुआ है. उन्होंने पति को एक ‘प्यारा चोर’ भी बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 12 तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “पुरुषों के बीच महापुरुष (मेन अमंग प्रिंस) हैप्पी बर्थडे. चेतावनीः वह हेडफोन, परफ्यूम, टॉयलेटरीज और घर लाई गई पत्नी की हर एक अच्छी चीज को चुरा लेता है, वह दिल भी चुरा लेता है.”
स्वरा भास्कर ने खास अंदाज में पति को बर्थडे विश किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @reallyswara)
‘भाई का कॉन्फिडेंस बना रहे’: स्वरा भास्कर
फहाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए स्वरा भास्कर ने उनके आने वाले साल के बेहतरीन होने की कामना की. ‘भाई’ शब्द का भी इस्तेमाल किया. स्वरा ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जान! आपका साल बेहतरीन रहे और हमेशा की तरह भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे.”
स्वरा भास्कर और फहाद शहजाद की शादी
बता दें, स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से 16 फरवरी 2023 को निकाह किया था. कपल को एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. फहाद के बारे में बता दें कि वह पॉलिटिकल बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं. फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे. वह पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई के अणुशक्ति नगर से मैदान में उतरे थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Mumbai,Maharashtra
February 02, 2025, 14:41 IST