रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा, पुलिस ने गेट पर रोका तो भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता
{“_id”:”6729a12ba1c5b0dd710a9063″,”slug”:”mp-rahul-gandhi-will-reach-raebareli-parliamentary-constituency-to-attend-disha-meeting-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा, पुलिस ने गेट पर रोका तो भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा
– फोटो : संवाद
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। यहां वह दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलेक्ट्रेट और फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात रहा।
राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस से गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट तक जाने का प्रयास किया तो उन्हें रोक दिया गया। सीओ सलोन और पुलिस ने किसी को भी कलेक्ट्रेट गेट तक जाने की अनुमति नहीं दी। इस कारण कांग्रेसियों में रोष भी दिखा।
{"_id":"6744c9fd8034cc0388061e63","slug":"maharashtra-dgp-ips-rashmi-shukla-re-appointment-news-updates-in-hindi-mva-govt-home-ministry-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra DGP: आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} आईपीएस रश्मि शुक्ला...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio