एलएलसी टेन 10
– फोटो : IPL/BCCI/amar ujala
विस्तार
लखनऊ में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) और अमर उजाला समूह की ओर से दिसंबर माह में आयोजित किए जा रहे टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 में गेंद और बल्ले का महा-समर देखने को मिलेगा। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस क्रिकेट लीग की 7 टीमों में कानपुर चीफ्स भी अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। इस लीग में कानपुर की टीम की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना कानपुर चीफ्स टीम के मेंटर होंगे। उनसे युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सीखने को मिलेंगी। हालांकि, इसके लिए आपको खुद को एलएलसी टेन-10 के लिए रजिस्टर कराना होगा। हम आपको उसका तरीका बताएंगे, लेकिन उससे पहले रैना के करियर के बारे में जान लें…
रैना का करियर
रैना ने भारत के लिए 2005 में डेब्यू किया था। उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में था। वहीं, रैना ने पहला टी20 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दांबुला में खेला था। रैना ने भारत के लिए टेस्ट भी खेला है। उनका पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में था। रैना ने धोनी के साथ अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह लगातार कई लीगों का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने आखिरी बार 2021 में हिस्सा लिया था। इसके बाद से वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के टी20 प्रारूप का हिस्सा रहे हैं। साथ ही अन्य लीग भी खेलते रहे हैं। रैना ने 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह चेन्नई के साथ चार आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं। रैना ने टी20 में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है।
उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट में 26.48 की औसत से 768 रन बनाए। वहीं, 226 वनडे में 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए। वहीं, 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 134.87 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक हैं। वनडे में उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए। 205 आईपीएल मैचों में रैना ने 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। इनमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है।
क्या है एलएलसी टेन-10?
केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए एलएलसी टेन 10 का आयोजन किया जा रहा है। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस लीग में 10-10 ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे।
इन शहरों की हैं टीम
लीग में खेलने वाली टीमों में आगरा की टीम जीएल बजाज नाइटराइडर्स, नोएडा की टीम जीएल बजाज सुपरकिंग्स, लखनऊ की टीम केरासा लखनऊ पैंथर्स, मुरादाबाद की टीम वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद माइटीवॉरियर्स, मेरठ की टीम आईआईएमटी मेरठ, मार्वल्स और झांसी की टीम बुंदेलखंड ब्लास्टर्स होगी।
जानें आप कैसे बन सकते हैं इस लीग का हिस्सा
10-10 ओवर के इस फटाफट क्रिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश के युवा www.llcten10.com या कवर फोटो में दिये गए QR code को स्कैन करके रजिस्टर कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के 12 शहरों में रजिस्टर्ड युवाओं के लिए ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद टीमों के चयन के लिए ट्रायल उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली शहरों में होंगे। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना जाएगा।