Kanpur News: फजलगंज थाना क्षेत्र मे तीन साल पहले हुउ तिहरे हत्याकांड में इटावा के दो बदमाश दोषी करार दिए गए हैं। अपर जिला जज 14 की अदालत में सात नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।
{“_id”:”672ab638b47043b34809c61c”,”slug”:”kanpur-triple-murder-stayed-at-friends-house-also-had-food-murdered-couple-and-son-at-night-two-convicted-2024-11-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur Triple Murder: दोस्त के घर रूका…खाना भी खाया, रात में की दंपती और बेटे की हत्या, दो दोषी करार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कानपुर ट्रिपल मर्डर
– फोटो : amar ujala
कानपुर में फजलगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर तीन साल पहले हुए परचून दुकानदार, उसकी पत्नी व बेटे के तिहरे हत्याकांड में इटावा निवासी दो बदमाशों को दोषी करार दिया गया है। अपर जिला जज 14 की अदालत में सात नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।
मूलरूप से उन्नाव के बीघापुर निवासी 45 वर्षीय प्रेमकिशोर अपनी 40 वर्षीय पत्नी ललिता व 12 वर्षीय पुत्र नैतिक के साथ फजलगंज स्थित उचवां बस्ती में रहते थे। घर के बाहर ही जनरल स्टोर चलाते थे। तीन अक्तूबर 2021 की सुबह जब प्रेम की दुकान पर सेल्समैन दूध देने पहुंचा तो ताला लगा था।
दिवाली के महाक्लैश के बाद भी दर्शक अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio